Hindi News / Uttar Pradesh / Up Richest Man Networth This Is The Richest Man In Up His Wealth Is So Much That He Can Make A Lot Of Money

UP Richest Man Net worth: ये है यूपी का सबसे अमीर शख्स, दौलत इतनी क‍ि लगा देगा पैसों की ढेर!

India News UP (इंडिया न्यूज़),Murli Dhar Gyanchandani Networth: अगर बात मुकेश अंबानी की करें तो वो भारत ही नहीं बल्कि पूरे एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स है। लेकिन क्या आपको पता है यूपी का सबसे अमीर आदमी कौन है? इसके बारे में जानकर आपके होश उठ जाएंगे। इसके पास संपत्ति इतनी क‍ि पैसों की ढेर […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP (इंडिया न्यूज़),Murli Dhar Gyanchandani Networth: अगर बात मुकेश अंबानी की करें तो वो भारत ही नहीं बल्कि पूरे एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स है। लेकिन क्या आपको पता है यूपी का सबसे अमीर आदमी कौन है? इसके बारे में जानकर आपके होश उठ जाएंगे। इसके पास संपत्ति इतनी क‍ि पैसों की ढेर लगा सकते है।
लेकिन चर्चा में न रहने की वजह से कई भी इनका नाम नहीं जाता है। यूपी के इस शख्‍स के पास कुल 12000 करोड़ रुपये की संपति है।

ज्ञानचंदानी की कितनी है संपत्ति

दरअसल, मुरली धर ज्ञानचंदानी कानपुर से है। इनका हजारों करोड़ का कारोबार है, लेकिन इसके बावजूद ये लाइम लाइट से दूर रहते है। इसके वहां हजारों लोग काम करते है। बता दे, मुरली धर ज्ञानचंदानी घड़ी डिटर्जेंट पाउडर कंपनी के मालिक है। साथ ही मुरली धर ज्ञानचंदानी के नाम आरएसपीएल ग्रुप भी है। वही इसकी पिता दयालदास ज्ञानचंदानी, ग्लिसरीन से ऑयल सोप बनाने का काम करते है। ये यूपी के सबसे अमीर आदमी है, लेकिन ये लाइम लाइट में कभी नहीं आए।

यूपी के इस मौलाना ने अबू आजमी का किया समर्थन, औरंगजेब पर जो कहा सुन हिन्दुओं का खून खौल जाएगा

UP Richest Man Net worth

बिता रहे साधारण जीवन

घड़ी डिटर्जेंट ज्ञानचंदानी के फर्म रोहित सर्फेक्‍टेंट्स में तैयार किया जाता है। इस कंपनी की मार्केटिंग की ज‍िम्‍मेदारी बिमल चंदनानी के बेटे संभालते है।इस कंपनी में राहुल और मुरलीधर के बेटे मनोज भी हिस्सेदार है। ज्ञानचंदानी घड़ी डिटर्जेंट के अलावा मशहूर फुटव‍ियर ब्रांड रेड चीफ के भी मालिक है। दोनों भाइयों ने 1980 के दशक में घड़ी डिटर्जेंट को लांच की जिसको आज भी अच्छी खासी जनसँख्या पसंद करती है।

व‍िदेशों में भी पहचान

इन दोनों कंपनियों की देश से लेकर व‍िदेशों तक पहचान है। ज्ञानचंदानी फैम‍िली पैसा कमाने के साथ- साथ लोगों को मदद भी करती है। इसके लिए इस फैम‍िली ने कानपुर में एक चैर‍िटेबल हॉस्‍प‍िटल भी खोली है। मनोज ज्ञानचंदानी ने साल 1995 में लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी। ये कंपनी रेड चीफ के जूते बनाती है। इस कंपनी का साल टर्नओवर हजारों करोड़ है। ये पूरा परिवार सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है। लेकिन रियाल लाइफ में ये सभी काफी अमीर है।

Also ReadViral Video: सुन लो हिन्दुओं, दुर्गा पूजा पंडाल लगाओगे तो…. सरेआम धमकी दे रहा शख्स

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news breakinglatest india newsTop india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue