Noida International Airport: आज पीएम नरेंद्र मोदी गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के रनवे का काम दिसंबर के अंत तक और टर्मिनल बिल्डिंग का काम मई 2024 तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। माना जा रहा है कि यह एयरपोर्ट विकास के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
प्रोजेक्ट का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसकी लागत करीब 6000 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह हवाई अड्डा राजधानी दिल्ली से लगभग 75 किमी दूर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर (गौतम बुद्ध नगर जिला) में बनाया जा रहा है।
इस खास प्रोजेक्ट पर सितंबर 2024 तक काम पूरा करने की पहले से तय समय सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि एयरपोर्ट सर्विलांस रडार के काम में दिसंबर 2024 तक का वक्त लगेगा, लेकिन अधिकारियों की पहले हुई बैठक में दावा किया गया था कि रडार के बिना भी , हवाई अड्डे का संचालन शुरू हो सकता है।
एयरपोर्ट पर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दयानतपुर और फलैदा बांगर में चार-चार एमएलडी के दो बरसाती कुओं का निर्माण कार्य छह माह में पूरा हो जायेगा। इसके लिए दो हजार वर्ग मीटर जमीन खरीदी जा चुकी है। एयरपोर्ट पर जलापूर्ति के लिए दयानतपुर और फलैदा बांगर में दो बरसाती कुओं का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…