इंडिया न्यूज, गजरौला
UP Vidhan Sabha Election 2022 : उत्तर प्रदेश के गजरौला में मतदान को छोड़ पीठासीन अधिकारी गुटखा लेने चला गया। जिससे मतदान 20 मिनट तक बाधित रहा। इस मामले की जानकारी मतदाताओं ने एसडीएम को दी। मामले की सूचना पाकर एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने गायब रहे पीठासीन अधिकारी से नाराजगी जताते हुए हिदायत दी।
UP Vidhan Sabha Election 2022
तिगरी गांव के जूनियर हाईस्कूल बना था मतदान केंद्र UP Vidhan Sabha Election 2022
मिली जानकारी के अनुसार तिगरी गांव के जूनियर हाईस्कूल में मतदान केंद्र बना था। मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिगरी के जूनियर हाईस्कूल में मतदान चल रहा था। अचानक पीठासीन अधिकारी गायब हो गये। काफी देर तक मतदाताओं की पंक्ति आगे नहीं बढ़ी तो पता चला कि पीठासीन अधिकारी अपनी सीट पर नहीं हैं। जिससे हड़कंप मच गया।
एसडीएम ने जताई नाराजगी UP Vidhan Sabha Election 2022
मामले की जानकारी एसडीएम अरुण कुमार को दी गई। तभी पीठासीन अधिकारी भी गुटखा लेकर आ गया। एसडीएम ने उससे नाराजगी जताई और आगे इस तरह के कार्य न करने की हिदायत दी। ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी के 20 मिनट तक गायब रहने की बात उन्हें बतायी लेकिन एसडीएम ने इसकी पुष्टि नहीं की। एसडीएम ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के गायब रहने की बात बेबुनियाद है।
Connect With Us: Twitter Facebook