Hindi News / Uttar Pradesh / Up Vidhan Sabha News Now Those Who Eat Paan Masala In Up Assembly Will Not Be Spared They Will Be Fined So Many Thousand Rupees Speaker Has Implemented A New Rule

UP विधानसभा में अब पान मसाला खाने वालों की खैर नहीं,लगेगा इतने हज़ार का जुर्मना, स्पीकर ने लागू किया नया नियम

India News(इंडिया न्यूज),UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब पान मसाला और गुटखा खाने वालों पर सख्ती की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में घोषणा की कि अब विधानसभा परिसर में पान मसाला खाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। यह फैसला विधानसभा परिसर की स्वच्छता और गरिमा बनाए रखने के […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब पान मसाला और गुटखा खाने वालों पर सख्ती की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में घोषणा की कि अब विधानसभा परिसर में पान मसाला खाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। यह फैसला विधानसभा परिसर की स्वच्छता और गरिमा बनाए रखने के लिए लिया गया है।

थूकने की घटना के बाद सख्त हुए स्पीकर

क्या आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास…’ तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों से करते थे ऐसे सवाल, तांत्रिकों की ये हरकत जानकर उठेगा आपका भी भरोसा

मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले प्रवेश द्वार पर पान मसाला थूकने की घटना सामने आई। इसकी जानकारी मिलते ही स्पीकर महाना मौके पर पहुंचे और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। उन्होंने इस तरह की अनुशासनहीनता को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और तुरंत पान मसाला और गुटखे पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

“विधानसभा की गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी”

सदन को संबोधित करते हुए स्पीकर महाना ने कहा कि विधानसभा सिर्फ किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि 403 विधायकों और पूरे राज्य की 25 करोड़ जनता की संपत्ति है। उन्होंने साफ कहा कि यदि भविष्य में कोई सदस्य या कर्मचारी पान मसाला खाते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

Holi Shopping: दिल्ली के इन बाजारों में मिलेगा होली का सबसे सस्ता सामान, देखें लिस्ट

खुद स्वीकार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी!

इस घटना के बाद सदन में कुछ विधायकों ने मांग की कि जिसने पान मसाला थूका, उसका नाम सार्वजनिक किया जाए। लेकिन स्पीकर महाना ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषी खुद सामने नहीं आता, तो उन्हें उसे बुलाना पड़ेगा।

विधानसभा की स्वच्छता पर सख्त निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि यह सिर्फ अध्यक्ष की नहीं, बल्कि पूरे सदन की जिम्मेदारी है कि विधानसभा को साफ-सुथरा रखा जाए। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि अगर वे किसी को ऐसा करते देखें, तो उसे तुरंत रोकें और विधानसभा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। इस सख्त फैसले के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई विधानसभा परिसर में पान मसाला और गुटखा के सेवन पर रोक लग पाती है, या फिर जुर्माने की कार्रवाई महज एक औपचारिकता बनकर रह जाएगी!

Tags:

up vidhan sabha news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue