India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल सकता है। जिसके कारण यूपी के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। बीते दिन लखनऊ के साथ अन्य जिलों में भी भारी बारिश देखने को मिली। इस बीच मौसम विभाग ने 10 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ाने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो पूरे यूपी में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग की माने तो आज यानी 8 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर भारी बारिश और बिजली गिर सकती है। कई जगहों पर बारिश शुरू भी हो चुकी है। ऐसे ही 9 सितंबर को यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगर 10 सितंबर की बात की जाए तो मौसम विभाग ने इस दिन बारिश का धारा बढ़ाने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो 10 सितंबर को यूपी में बारिश का दायरा बढ़ सकता है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बादल गरजने के साथ-साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं अगर बात करें 11 और 12 सितंबर की तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
UP Weather
मालामाल होने जा रहा है कंगाल पाकिस्तान, हाथ लगी खजाने की चाभी!
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में 17.4 मिमी तक बारिश हुई। वही बात अगर मेरठ की की जाए तो यहां पर 8.4 मिनी और झांसी की बात करें तो यहां पर 3.4 में भी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई। अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो लखनऊ में 36 सेल्सियस, गोरखपुर में 32 सेल्सियस, बाराबंकी में 38 सेल्सियस, कानपुर सिटी में 35.2 सेल्सियस, हरदोई में 36 सेल्सियस, वही वाराणसी में 36.2 सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
Himachal News: अब आपदा से नहीं होगा राज्य को जनधन का नुकसान? CM सुक्खू उठाया ये बड़ा कदम