Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather From This Day There Will Be Severe Cold In Up Weather Department Issued Warning

UP Weather: इस दिन से यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग में जारी के चेतावनी

India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी पूरी तरह से ठंड नहीं पड़ रही है। हालांकि, यूपी वालों को हल्की ठंड महसूस हो रही है। रात के वक्त ठंड का असर दिख रहा है। दिन के समय में अच्छि धूप देखने को मिल […]

BY: Ritesh Mishra • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी पूरी तरह से ठंड नहीं पड़ रही है। हालांकि, यूपी वालों को हल्की ठंड महसूस हो रही है। रात के वक्त ठंड का असर दिख रहा है। दिन के समय में अच्छि धूप देखने को मिल रही है। जिससे अभी भी ठीकठाक गर्मी है। फिलहाल, मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 15 नवबंर तक मौसम खिला रहेगा। इस अवधि के दौरान, तराई बेल्ट में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव रहता है। इस बीच मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उससे हर कोई हैरान है। मौसम सेवा के मुताबिक इस साल नवंबर सबसे गर्म रहा।

नवंबर में तेज धूप और गर्मी का असर

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अधिकांश स्थानों पर तटस्थ नीनो की स्थिति बनी रहने और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के कारण नवंबर में भी सामान्य से कम या नगण्य वर्षा हो सकती है। इसके चलते नवंबर में भी राज्य में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक और अधिकतम तापमान कई बार सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। दरअसल, पहाड़ों पर अभी बर्फबारी शुरू नहीं हुई है। इससे मैदानी इलाकों तक ठंड नहीं पहुंच पाई। मौसम खुला होने के कारण तेज धूप और गर्मी का असर दिख रहा है। नवंबर में भी आपको पंखे और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

UP Weather: इस दिन से यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग में जारी के चेतावनी

UP Weather

दुनिया के ये दो ताकतवर सनकी नेता बन गए दोस्त, खबर सुनते ही ट्रंप-जेलेंस्की और नेतन्याहू के छूटे पसीने, अब क्या करेंगे NATO देश?

15 नवंबर से बदल सकता है प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 10 नवंबर यानी आज राज्य में मौसम साफ रहेगा। इस समय देश के दोनों हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा। पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर सुबह कोहरा और हल्की धुंध छाई रहेगी। पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर कोहरा और हल्का कोहरा भी रहेगा। इस दौरान कहीं भी कोई चेतावनी नहीं दी गई। हालांकि, उत्तर प्रदेश में ठंड का इंतजार अब बढ़ सकता है। 15 नवंबर के बाद ठंड का असर हो सकता है।

हिमाचल में सर्दी का सितम! घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी; जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम ?

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newsNoida air qualityNoida AQI todayNoida Heat increasesNoida temperature forecastNoida weather forecasttoday india newsUP Weather

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT