Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather Update Difficulties Due To Cold Cold Wave And Fog In The Entire State

UP Weather Update: ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, शीतलहर और कोहरे की चपेट में पूरा प्रदेश

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: दिसंबर का तीसरा सप्ताह शुरू होते ही उत्तर प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है। प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। अयोध्या का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: दिसंबर का तीसरा सप्ताह शुरू होते ही उत्तर प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है। प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। अयोध्या का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। वहीं, पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर सुबह और रात के समय गर्म कपड़े पहनें और जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें।

शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं। साथ ही, प्रदेश के 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

क्या आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास…’ तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों से करते थे ऐसे सवाल, तांत्रिकों की ये हरकत जानकर उठेगा आपका भी भरोसा

UP weather update

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने PM Modi से मिलाया हाथ, उधर चीन के पेट में आ गई मरोड़, जिनपिंग के इस मंसूबों पर फिरा पानी

कहां रहेगा घना कोहरा

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, मेरठ, सहारनपुर, और मुजफ्फरनगर समेत 30 जिलों में घने कोहरे की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, घने कोहरे के कारण सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जिससे यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं।

तापमान में हल्की बढ़ोतरी

लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार से प्रदेश में पुरवाई हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, कोहरे और ठंड का असर अभी बना रहेगा। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान उरई में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वाराणसी में 25.5 डिग्री और बहराइच में 25.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या सबसे ठंडा रहा।

Today Horoscope: इस एक राशि पर टूटेंगे खर्चों के पहाड़, तो वही लम्बे समय से चली आ रही परेशानी होगी दूर, जानें कैसा होगा आज का राशिफल

Tags:

UP Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue