Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather Update Heat Risen Due To Scorching Sun Situation Worsen 72 Hours Imd Issued Alert 18 Districts

UP Weather Update: तेज धूप से चढ़ा गर्मी का पारा! 72 घंटे में बिगड़ेंगे हालात, IMD ने 18 से ज्यादा जिलों में किया अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी का एहसास बढ़ने लगा है। अगले 72 घंटों में प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। 23 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ होने वाला है, लेकिन 20 और 21 मार्च को प्रदेश का मौसम सुहाना रहेगा।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मई-जून वाली गर्मी का एहसास होने वाला है। मार्च के महीने में ही लोगों का गर्मी से बुरा हाल होने लगा है। दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है। अगले 72 घंटों में प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। इस दौरान तेज हवाओं और के साथ बारिश होने की संभावना है। 23 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ होने वाला है, लेकिन 20 और 21 मार्च को प्रदेश का मौसम सुहाना रहेगा।

Delhi Weather Today: झुलसने वाली धूप के लिए हो जाएं तैयार! इस दिन से दिल्ली में गर्मी करेगी तांडव, जानें कैसा रहेगा आज तक मौसम?

पेश नहीं हुईं तो… अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

UP Weather Update

IMD ने किया अलर्ट जारी

IMD के अनुसार, 20 मार्च को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में तेज हवाओं और बारिश की भी संभावना है। जौनपुर, वाराणसी, संत कबीरदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

CG Weather News Today: बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत? जाने किस दिन तेज हवा और गरजते बादल दिखाएंगे अपने रंगG Weather News Today:

जानें, कितना रहा तापमान?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। 21 मार्च को पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसी तरह, 22 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट है। अब अगर तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Tags:

UP NewsUP Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue