India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मई-जून वाली गर्मी का एहसास होने वाला है। मार्च के महीने में ही लोगों का गर्मी से बुरा हाल होने लगा है। दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है। अगले 72 घंटों में प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। इस दौरान तेज हवाओं और के साथ बारिश होने की संभावना है। 23 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ होने वाला है, लेकिन 20 और 21 मार्च को प्रदेश का मौसम सुहाना रहेगा।
UP Weather Update
IMD ने किया अलर्ट जारी
IMD के अनुसार, 20 मार्च को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में तेज हवाओं और बारिश की भी संभावना है। जौनपुर, वाराणसी, संत कबीरदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
जानें, कितना रहा तापमान?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। 21 मार्च को पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसी तरह, 22 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट है। अब अगर तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा।