Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather Update Rain Storm And Hurricane Will Wreak Havoc Wreaked In These 30 Districts

UP Weather Update: यूपी में आसमान से बरसेगी आफत! बारिश-आंधी-तूफान मचाएंगे तबाही, इन 30 जिलों में टूटेगा कहर

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से मौसम एक बार फिर से सुहावना होने वाला है। तापमान में कोई बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। 24 मार्च से अधिकतम तापमान 38 से 40 सेंटीग्रेड तक पहुंचने की संभावना है। 24 मार्च के बाद यूपी में लू चल सकती है।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। 20 मार्च को वाराणसी, प्रयागराज और जौनपुर समेत करीब 8 जिलों में बारिश होने की वजह से लोगों को बढ़ती गर्मी से फिर से राहत मिल गई है। IMD के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 21 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

‘7 पुश्तें याद रखेंगी …’, जीरो टॉलरेंस को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान, सजा सुन भ्रष्टाचारियों की रूह कांप जाएगी

UP Weather Update

मौसम विज्ञान विभाग ने आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि 23 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। आज से तीन दिन तक बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

Delhi Weather Today: दिल्लीवाले हो जाएं सतर्क! मार्च के अंत तक आ सकती है आसमान से ये आफत; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, UP के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में आंधी और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।

24 मार्च के बाद बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में कोई बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। 24 मार्च से अधिकतम तापमान 38 से 40 सेंटीग्रेड तक पहुंचने की संभावना है। 24 मार्च के बाद यूपी में लू चलने की संभावना है। तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान बांदा में 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बहराइच में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Tags:

UP NewsUP Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue