Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather Updatechange In Weather Rain And Fog Alert In Uttar Pradesh Next Week

उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते मौसम में बदलाव, बारिश और कोहरे का अलर्ट

India News UP (इंडिया न्यूज़) UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते में मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP (इंडिया न्यूज़) UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते में मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही पूरे राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी बनी हुई है।

जनवरी में गर्मी का एहसास

जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश में काफी असामान्य मौसम देखने को मिला, जहां आम तौर पर ठंड और कोहरा रहता था, वहीं इस बार दिन में तेज धूप और गर्मी महसूस हुई। लोग दिन में एसी का इस्तेमाल करने लगे और ऊनी कपड़े भी छोड़ दिए थे। अब फरवरी के महीने के साथ मौसम में कुछ राहत मिलने की संभावना है, खासकर पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

क्या आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास…’ तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों से करते थे ऐसे सवाल, तांत्रिकों की ये हरकत जानकर उठेगा आपका भी भरोसा

UP Weather Update

अगले 6 दिन का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 31 जनवरी को प्रदेश के तराई क्षेत्रों में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। 1 फरवरी को राज्य के तराई क्षेत्रों में रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है।

बारिश की संभावना, कोहरा भी रहेगा

3 और 4 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 5 फरवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, कुछ क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा भी छा सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की है। इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

CM भगवंत मान और मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी में किया रोड शो, इन गारंटीओं पर दी जोर

मौनी अमावस्या पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

Tags:

Agra Weather UpdateAll India Weather UpdateIndia News DelhiUP Weather UpdateUP Weather Update TodayWeather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue