Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather Uttar Pradesh Residents Beware Heavy Rainfall Is Expected On This Day Imds Shocking Alert

यूपी वासियों सावधान! इस दिन होगी झमाझम बारिश, IMD का चौंकाने वाला अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather:  यूपी के मौसम में उथल-पुथल का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 19 फरवरी से यूपी में फिर काले बादल छा सकते हैं। हालांकि शुक्रवार को यूपी के दोनों मंडलों में 20 […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather:  यूपी के मौसम में उथल-पुथल का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 19 फरवरी से यूपी में फिर काले बादल छा सकते हैं। हालांकि शुक्रवार को यूपी के दोनों मंडलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार 14 फरवरी को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

इस दिन होगी बारिश

वहीं 15 फरवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 16, 17 और 18 फरवरी को मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं 19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। अगले 48 घंटे में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। इस बीच 19 फरवरी को यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार के मुकाबले 1.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा। सबसे ज्यादा तापमान वाराणसी में दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वाराणसी, आगरा, लखनऊ में भी अधिकतम तापमान इसी के करीब दर्ज किया गया।

Tags:

UP Weather
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue