India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश में इन दिनों ठंड के मुकाबले कोहरे का कहर ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है। मोहल्लों की गलियों से लेकर हाइवे तक कोहरा छाया हुआ है, जिससे वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
कानपुर में न्यूनतम तापमान 12.8℃ रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है। वहीं, अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे आ गया है। ठंड और कोहरे का यह प्रभाव दिन-रात महसूस किया जा रहा है।
UP Weather
मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। खासतौर पर कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।
देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी और अमेठी में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में सुबह साढ़े 8 बजे तक कोहरा छाने की संभावना है।
घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को खास तौर पर सतर्कता बरतने की जरूरत है। ये स्थिति आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने के साथ और गंभीर हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी है।