ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP: फूड सेक्टर में 60000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा यूपी

UP: फूड सेक्टर में 60000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा यूपी

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : February 29, 2024, 4:37 pm IST
ADVERTISEMENT
UP: फूड सेक्टर में 60000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा यूपी

Yogi Adityanath

 

 

India News (इंडिया न्यूज), UP- Reported by Ajay Trivedi: उत्तर प्रदेश में खांद्य प्रसंस्करण उद्योग में हो रहे बंपर निवेश और परियोजनाओं के धरातल पर उतरने के बाद रोजगार के नए अवसर मिलेंगें।
हाल ही में संपन्न ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत उत्तर प्रदेश में फूड सेक्टर में 60000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने को कहा गया है, जिसके अंतर्गत सिर्फ बड़ी परियोजनाओं से ही प्रदेश में 3000 से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे। औद्योगिक विकास विभाग का मानना हैं कि ये नौकरियां बिजनौर, मुजफ्फरनगर, संडीला, बरेली और बागपत जैसे जिलों में सृजित होने जा रही है। यही नहीं, तमाम अन्य बड़ी कंपनियां भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फूड प्रॉसेसिंग में निवेश कर रही हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगी।

लोगों को मिलेगा रोजगार 

कोका-कोला के लिए भारत का सबसे बड़ा बॉटलर एसएलएमजीउत्तर प्रदेश में एक और शुगर सिरप, जूस मैन्युफैक्चरिंग, पल्प एक्सट्रैक्शन और बॉटलिंग यूनिट स्थापित कर रहा है। जिसकी लागत 509 करोड़ रुपए की है और यह लगभग बिजनौर में 275 नौकरियां सृजित करेगा। इसके साथ ही, प्रसिद्ध रिलायंस ग्रुप का एक उपसमूह बेवरेज मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले भारतीय बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड 600 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है और मुजफ्फरनगर में इसके माध्यम से 500 नौकरियां मिल सकेंगी। यह परियोजना भारतीय बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के ज्वॉइंट वेंचर में मुजफ्फरनगर के पास पुरकाजी में बेवरेज मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी विकसित करने से संबंधित है।

Also Read: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल करीम टुंडा बरी, सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़ा था मामला

 500 करोड़ का निवेश करेगा बालाजी वेफर्स

इसी तरह, प्रदेश में बालाजी वेफर्स भी 500 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। इसके जरिए वह हरदोई के औद्योगिक क्षेत्र संडीला में आलू वेफर्स और भारतीय परंपरागत स्नैक्स के प्रोडक्शन के लिए एक इंटीग्रेटेड फूड प्रॉसेसिंग यूनिट की स्थापित कर रहा है, जिसके माध्यम से क्षेत्र में 1500 नौकरियां सृजित होंगी। वहीं, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स 350 करोड़ रुपए के निवेश के साथ, एक नया डिस्टिलरी प्रोजेक्ट स्थापित कर रहा है। इस प्लांट से बरेली में 100 नौकरियों का सृजन होगा। इसी तरह, ग्रुपो बिम्बो, कंज्यूमर्स को हाई क्वालिटी, सुविधाजनक रोटी प्रोडक्ट्स प्रदान करने के लिए अपनी सहायक कंपनी रेडी रोटी इंडिया प्रा. लि. के माध्यम से एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रहा है। कंपनी बागपत में स्थित प्लांट के लिए 200 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है, जिससे 600 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

निवेश में शामिल होंगी ये कन्पनियॉं 

अधिकारियों के मुताबिक इसके अतिरिक्त प्रदेश में कई अन्य समूह भी निवेश कर रहे हैं। इनमें धर्मपाल सत्यपाल, बीकानेरवाला फूड्स, हैप्पीलो इंटरनेशनल, हल्दीराम स्नैक्स मैन्युफैक्चरिंग, सस्टीन लिमिटेड, फेयर एक्सपर्ट्स (इंडिया),बृंदावन एग्रो इंडस्ट्रीज, फॉर्च्यून राइस, एसपीआरएल फूड्स, वीआरएस फूड्स (पारस डेयरी), अमृत बोटियर्स, एबीआईएस एक्सपोर्ट्स (इंडिया), जैक वेंचर, वीकेसी नट्स, शिवश्रित फूड्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डीसीएम श्रीराम लि., वेव शुगर मिल (बिजनौर), टिकौला शुगर मिल्स लि., एनजेडी सॉफ्टेक, कामधेनु कैटल फीड्स, अदानी एग्री लॉजिस्टिक, बलरामपुर चीनी मिल्स और डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शामिल हैं।

Also Read: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी का तमिलनाडु से लेकर ओडिशा तक दौरा तय

Tags:

Ground breaking ceremonyJobs In UPUttar PradeshYogi Adityanath

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT