Hindi News / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh Public Service Commissions New Website Launched Cm Said Recruitment Of Teachers Will Be Done From One Commission

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट लांच, सीएम बोले- एक आयोग से होगी शिक्षकों की भर्ती

  इंडिया न्यूज़: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के विकास के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शिक्षा के गठन के संबंध में एक प्रजेंटेशन बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च […]

BY: Ashish Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 

इंडिया न्यूज़: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के विकास के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शिक्षा के गठन के संबंध में एक प्रजेंटेशन बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कालेजों में शिक्षकों का चयन किया जाएगा। पहले यह परीक्षाएं अलग-अलग विभागों द्वारा कराई जाती थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने एक आयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किया, साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) नए आयोग के अंतर्गत होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्रवृन्ति देने को कहा और इस सन्दर्भ में विभाग से प्रस्ताव भी मांगा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार करें।

‘मेरी जिंदगी खतरे में…’, राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस ; पढ़ें क्या-क्या लगाए आरोप?

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की नई वेबसाइट लांच होने से ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) की व्यवस्था शुरु हो गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इस मौके पर सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी नियुक्तियों को समय से किया जाए। नई वेबसाइट के लांच होने से शासन और आयोग में एक बेहतर समन्वय स्थापित होगा। यह वेबसाइट युवाओं के उपयोगी सिद्ध होगी।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue