Hindi News / Uttar Pradesh / Varanasi Crime News The Girls New Lover Was Waiting In Ambush On Holi He Shot The Old One To Death Meerut Like Incident In Banaras Too

होली पर घात लगाए बैठा था लड़की का नया प्रेमी…धांय-धांय कर 'पुराने वाले' को उड़ा डाला, बनारस में भी मेरठ वाला कांड

एकतरफा प्यार और धोखे की इस कहानी ने एक युवक की जान ले ली, जबकि आरोपी प्रेमी अब सलाखों के पीछे हैं।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Varanasi Crime News: वाराणसी में होली के दिन एक ऐसी घटना हुई जो चर्चा का विषय बन गई। अपने पुराने प्रेमी से रिश्ता खत्म करने के लिए प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया।

किसने दिया था रावण को ऐसा श्राप जिससे कभी भी वह नहीं छू सकता था किसी भी पराई स्त्री को? फिर भी कैसा किया सीता का अपहरण!

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

ब्रेकअप के लिए राजी नहीं, इसलिए उतार दिया मौत के घाट

यह घटना जैतपुरा इलाके की है। जहां मृतक 32 वर्षीय दिलजीत उर्फ ​​रंगोली की प्रेमिका सरस्वती का चंदौली निवासी राजकुमार से कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सरस्वती अपने पुराने प्रेमी दिलजीत से रिश्ता खत्म करना चाहती थी, लेकिन दिलजीत इसके लिए तैयार नहीं था। उसने सरस्वती से अलग होने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज सरस्वती ने राजकुमार की हत्या की साजिश रची।

होली पर बुलाकर कर दिया मौत के घाट

सरस्वती और राजकुमार ने एक महीने पहले ही इस वारदात को अंजाम देने की योजना बना ली थी। होली के दिन सरस्वती ने होली खेलने के बहाने दिलजीत को बुलाया। जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में डीएवी कॉलेज के पास पहले से ही हेलमेट पहने घात लगाए बैठे राजकुमार ने दिलजीत के सीने में दो गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और दलजीत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

वारदात को अंजाम देने के बाद राजकुमार मुगलसराय में छिप गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजकुमार को जलालीपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मुख्य साजिशकर्ता सरस्वती को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

पुलिस के मुताबिक सरस्वती ने अपने नए प्रेमी राजकुमार के लिए दलजीत से छुटकारा पाने की योजना बनाई थी। उसने राजकुमार को हत्या के लिए उकसाया और खुद भी साजिश में शामिल रही। एकतरफा प्यार और धोखे की इस कहानी ने एक युवक की जान ले ली, जबकि आरोपी प्रेमी अब सलाखों के पीछे हैं।

मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा – ‘मोतियाबिंद’ से ग्रस्त है कांग्रेस….विकास के काम नज़र ही नहीं आते

Tags:

Murder case in VaranasiVaranasi crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue