India News (इंडिया न्यूज़),Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जातिगत टिप्पणी से सिक्योरिटी गार्ड नाराज था। गार्ड तीन राउंड फायरिंग की । आरोपी पुलिस की हिरासत में है। वाराणसी में लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे के समीप स्थित एक लॉन में नववर्ष की पार्टी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
आरोप है कि जातिगत टिप्पणी से सिक्योरिटी गार्ड नाराज था। उसने तीन राउंड फायरिंग की थी। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड पुलिस की हिरासत में है।
ताड़ीखाना तिराहा के पास गौरव सिंह के लॉन में नदेसर निवासी एडवोकेट राघवेंद्र सिंह अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ नववर्ष की पार्टी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्टी में शामिल गौरव सिंह के मकान का सिक्योरिटी गार्ड और नगवा निवासी हरदेंदु शेखर त्रिपाठी भी मौजूद था।
आरोप है कि अधिवक्ता की जातिगत टिप्पणी से सिक्योरिटी गार्ड नाराज हो गया। जिसके बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राघवेंद्र सिंह को गोली मार दी। राघवेंद्र के दोस्त उन्हें तत्काल उपचार के लिए बीएचयू (BHU) के ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के युवाओं को बेहतर रोजगार का सपना दिखाकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Police Station: संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नाले से एक…
Allegations on Sam Altman:
India News (इंडिया न्यूज), Simhasth Maha Kumbh 2028: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 2028 में…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख़ों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज़…