ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / 'अब हीरो, हीरोइन, साधु संत….' विनेश फोगाट पर भड़के बृजभूषण सिंह, जानिए क्या कुछ कहा

'अब हीरो, हीरोइन, साधु संत….' विनेश फोगाट पर भड़के बृजभूषण सिंह, जानिए क्या कुछ कहा

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 6, 2024, 7:46 pm IST
ADVERTISEMENT
'अब हीरो, हीरोइन, साधु संत….' विनेश फोगाट पर भड़के बृजभूषण सिंह, जानिए क्या कुछ कहा

Vinesh Phogat Join Congress

India News (इंडिया न्यूज़), Vinesh Phogat Join Congress: आज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक फैसला लेकर पूरे देश को चौका दिया है। एक तरफ जहां हरियाणा में चुनाव है वही दूसरी तरफ पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा की राजनीति में और भी गर्माहट पैदा कर दिया है। आज यानि 6 सितंबर में को उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में उसके उस कदम के बाद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने निशाना साधा और अपनी प्रतिक्रिया जताई है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा

दरअसल, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा के डुमरियाडीह स्थित एक निजी विद्यालय के स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संबोधित किया और कहा, ‘‘जब सेनानियों ने मुझ पर आरोप लगाए तो मैंने कहा कि यह कांग्रेस की साजिश थी। हरियाणा के महान नेता दीपेंद्र हुडडा और भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने हमारे खिलाफ साजिश रची।

उन्होंने कहा, ”मैंने पहले दिन जो कहा, मैं आज भी उस पर कायम हूं और आज पूरा देश वही बात कह रहा है।” सिंह ने कहा, ”मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, नहीं तो यह मुद्दा तुरंत हरियाणा तक पहुंच जाएगा। पूरा देश अब इस मुद्दे पर बृजभूषण शरण सिंह के कुछ कहने का इंतजार कर रहा है।”

कांग्रेस की इस रणनीति से डूब जाएगी बसपा! बढ़ी मायावती की चिंता

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले, फोगट ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे पद से इस्तीफा दे दिया और शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। फोगाट के अलावा पूर्व ओलंपियन बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘X’ चिन्ह पर फोगाट और पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की।

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस में शामिल होते हुए फोगाट ने कहा, ‘बुरे समय में हमें पता चलता है कि हमारा कौन है, जब हमें सड़कों पर घसीटा गया तो बीजेपी को छोड़कर सभी विपक्षी दल एक साथ आ गए।’

यौन शोषण का लगाया आरोप 

फोगाट ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सिंह ने कहा, ”1996 में भी मेरे खिलाफ साजिश हुई थी। तब तक मेरी पत्नी केतकी सिंह सांसद बन चुकी थीं। उस वक्त मैं साजिश के चलते तिहाड़ जेल में था। उसके बाद 2023 में मेरे साथ भी साजिश हुई और मेरी जगह मेरा सबसे छोटा बेटा करण भूषण सिंह सांसद बन गया।

इस दौरान सिंह ने दावा किया और भावुक होते हुए कहा, ‘पहले मेरे साथ कोई फोटो नहीं लेता था। लेकिन इस घटना के बाद अब हीरो, हीरोइन, साधु संत सभी सेल्फी ले रहे हैं।’

सांप काटने पर जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, बोले- यही कटा है…

Tags:

Breaking India NewsBrij Bhushan Sharan SinghBrij Bhushan SinghCongressIndia newsindia news breakinglatest india newsTop india newsUP NewsVinesh Phogatकांग्रेसबृज भूषण सिंहयूपी खबरविनेश फोगाट

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT