Hindi News / Uttar Pradesh / Who Is This Son In Law Of Up Kanpur Donald Trump Gave Him This Big Responsibility In America

कौन है यूपी का ये दामाद, डोनाल्ड ट्रंप ने दी अमेरिका में ये बड़ी जिम्मेदारी

India News(इंडिया न्यूज)  UP News: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड  की पार्टी को बड़ी जीत मिली है. अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति ने शपथ ले ली है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई टीम का भी ऐलान कर  दी है. भारतीय मूल के केरल निवासी विवेक रामास्वामी को  सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.  कौन […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज)  UP News: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड  की पार्टी को बड़ी जीत मिली है. अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति ने शपथ ले ली है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई टीम का भी ऐलान कर  दी है. भारतीय मूल के केरल निवासी विवेक रामास्वामी को  सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

 कौन है विवेक रामास्वामी

मॉडल बना देंगे… Facebook पेज के जरिए लड़कियों को ‘गंदे खेल’ के दलदल में धकेल रहा था कपल, खुलासे ने सबके उड़ाए होश

up news

जानकारी के मुताबिक, उन्हें सरकारी दक्षता विभाग  नियुक्त किया गया है. अपनी जिम्मेदारी के तहत विवेक सरकार के सभी विभाग पर नजर रखेंगे .विवेक मास्वामी के पिता वी. गणपति रामास्वामी मूल रूप से केरल के रहने वाले थे. विवेक के पिता ने एनआईटी, कालीकट से ग्रेजुएशन किया था. वह जनरल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. जबकि मां गीता रामास्वामी मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की  केरल का यह दंपत्ति 1970 के दशक में अमेरिका चला गया था. विवेक रामास्वामी का जन्म अगस्त 1985 में ओहियो में हुआ था. उन्होंने जेसुइट हाई स्कूल से वेलेडिक्टोरियन के तौर पर ग्रेजुएशन किया था.

रामास्वामी की शादी साल 2015 में..

साल 2007 में उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया था. विवेक ने साल 2013 में येल यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री भी हासिल की. 39 साल के रामास्वामी इस बार रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.  विवेक ने साल 2014 में बायोटेक फर्म रोइवेंट साइंसेज की स्थापना की थी. इस कंपनी की स्थापना करते वक्त रामास्वामी को करीब 100 मिलियन डॉलर की पूंजी मिली थी. बाद में रामास्वामी ने कई दवा कंपनियों का अधिग्रहण किया. साल 2022 में रामास्वामी ने स्ट्राइव एसेट इम्प्रूवमेंट की शुरुआत की. ये एक निवेश फर्म है. सितंबर 2023 तक स्ट्राइव की संपत्ति 1 डॉलर से ज्यादा हो गई. रामास्वामी की शादी साल 2015 में अपूर्वा तिवारी से हुई थी, जहां वो मेडिकल फील्ड में बेहतरीन काम कर रहे हैं.

खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र, जान लिया अगर तो आप भी रह जाएंगे हैरान

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue