Hindi News / Uttar Pradesh / Who Took Selfie With Priyanka

Investigation Against Policewomen Who took Selfie with Priyanka : प्रियंका संग सेल्फी लेने वाली पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच

इंडिया न्यूज, आगरा। Who took Selfie with Priyanka : आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा में पुलिस हिरासत में हुई सफाई कर्मी के हत्या के मामले में उनके परिवार से मिलने जा रहीं थीं, जहां बीच में ही आगरा टोल पर उन्हें […]

BY: Rajeev Ranjan Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, आगरा।

Who took Selfie with Priyanka : आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा में पुलिस हिरासत में हुई सफाई कर्मी के हत्या के मामले में उनके परिवार से मिलने जा रहीं थीं, जहां बीच में ही आगरा टोल पर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के साथ सेल्फी ली। सोशल मीडिया पर सेल्फी लिए जाने का वीडियो भी वायरल है।

UP Weather Today: प्रयागराज से वाराणसी तक गर्म हवाओं का कहर, यूपी वालों के छूटेंगे पसीने, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Who took Selfie with Priyanka

जांच के आदेश (Who took Selfie with Priyanka)

ऐसे में जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। डीसीपी सेंट्रल, पुलिस नियमों के उल्लंघन की जांच करेंगे। वहीं सीपी लखनऊ द्वारा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी। इस पर प्रियंका ने यूपी सरकार का घेरा है।

प्रियंका ने किया ट्वीट (Who took Selfie with Priyanka)

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता। इससे पहले जब प्रियंका को आगरा जाने से रोका गया तो प्रियंका ने ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई। उनका परिवार न्याय मांग रहा है। मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं। उत्तर प्रदेश सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है। आज भगवान वाल्मीकि जयंती है, पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं।

Also Read : Death in Custody, Priyanka Gandhi met Arun’s Family : हिरासत में हुई थी मौत, अरुण के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

agraPolicePoliticsPriyanka GandhiUP
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue