Hindi News / Uttar Pradesh / Will Not Remain Silent On Conspiracy Anupriya Patel Gave A Befitting Reply To The Allegations Of Corruption Against Her Husband Ashish Patel

'षड्यंत्र पर चुप नहीं बैठेंगे…', पति आशीष पटेल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप तो अनुप्रिया पटेल ने दिया करारा जवाब

India News (इंडिया न्यूज): Ashish Patel News: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पार्टी नेता और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला बोला है। उन्होंने उन पर दूसरों के इशारे पर बेबुनियाद आरोप लगाने और 69 हजार शिक्षक भर्ती में अन्याय की बात करने का आरोप […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज): Ashish Patel News: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पार्टी नेता और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला बोला है। उन्होंने उन पर दूसरों के इशारे पर बेबुनियाद आरोप लगाने और 69 हजार शिक्षक भर्ती में अन्याय की बात करने का आरोप लगाया है। अनुप्रिया ने कहा कि साजिश की कहानी हर कार्यकर्ता जानता है और हम जवाब देने वालों में से हैं।

अनुप्रिया ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अपनी बात साफ तौर पर रख दी है। अगर पार्टी से जुड़े किसी भी नेता की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाया गया तो अपना दल चुप नहीं बैठेगा। मेरी पार्टी प्रतिष्ठा से किसी भी तरह समझौता नहीं करेगी। पिछले दिनों मीडिया में जो भी बातें आई हैं, उसे अपना दल का हर कार्यकर्ता और समर्थक जानता है कि यह किसके इशारे पर किया जा रहा है।’

UP में इन जगहों पर बंद रहेंगी मास की दुकानें, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, पूरे मुस्लिम समाज में मचा हड़कंप

CM योगी के प्रयासों से देश के पर्यटन का ग्रोथ इंजन बना यूपी, आमद के हिसाब से लगातार तीसरे साल शीर्ष पर

अनुप्रिया पटेल ने कहा?

उन्होंने कहा, ‘अगर किसी तरह की गलतफहमी है कि झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर पार्टी नेता की छवि खराब की जा सकती है, तो ऐसा नहीं होने वाला है। हम साजिशों का जवाब देना जानते हैं। हम सामाजिक न्याय की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ों और दलितों के साथ अगर अन्याय हुआ है, तो हुआ है। हम सरकार में रहकर भी यह कहते रहेंगे। मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि पिछड़ों के हक की आवाज उठाता रहूंगा। अपना दल हर साजिश का जवाब देगा।’

आशीष पटेल ने खोला मोर्चा

अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आशीष पटेल भी खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने जोरदार हमला बोला है। आशीष ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं अखबारों में ज्यादा छप रहा हूं। मेरा नाम छपवाने की पूरी कोशिश की जा रही है, उसके बाद भी मैं छप रहा हूं। आशीष ने आरोप लगाया कि मेरा सकारात्मक हिस्सा रोक दिया जाता है, जबकि नकारात्मक हिस्सा छप जाता है। उन्होंने कहा कि मेरा सकारात्मक हिस्सा दबा दिया जाता है, यह राजनीति है।

आशीष पटेल ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित वार्षिक बैठक में अपने बयान में कहा कि मैं खुली किताब हूं, मैंने कहा है कि सीबीआई से जांच करा लो, डरते क्यों हो। मेरे हर काम की सीबीआई से जांच करा लो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखबारों में 1700 करोड़ रुपये का दुरुपयोग कर और सूचना विभाग का दुरुपयोग कर किसी राजनीतिक व्यक्ति को बदनाम मत करो। नहीं तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। मैं डरने वाला नहीं हूं, थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं।

क्यों देवो के देव महादेव को बनारस आते ही पड़ जाती है भक्तों के आशीर्वाद की जरुरत, रहस्यों से जुड़ी है पूरी कहानी!

Tags:

Anupriya Patel NewsAshish Patel NewsAshish Patel Samacharup news todayआशीष पटेल की खबरआशीष पटेल समाचारयूपी की खबर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue