Hindi News / Uttar Pradesh / Yogi Government Completes 4 Years

Yogi Government Completes 4 Years यूपी में योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

इंडिया न्यूज, लखनऊ: (Yogi Government Completes 4 Years) यूपी में योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे हो चुके हैं। 2017 में पहली बार भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत में आई थी, उस समय भाजपा ने बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
(Yogi Government Completes 4 Years) यूपी में योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे हो चुके हैं। 2017 में पहली बार भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत में आई थी, उस समय भाजपा ने बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर वोट दिए थे, जिसके बाद पूर्ण बहुमत लेकर मोदी सरकार ने सबको हैरानी में डालते हुए योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया।

आज 19 सितम्बर को योगी सरकार ने सफलतापूर्वक यूपी में साढ़े 4 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इस अवधि में उत्तर प्रदेश में विकास कार्य किए और भय और अपराध का माहौल दूर कर प्रदेश की सूरत बदल दी।

‘शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से…’, अखिलेश ने रामजीलाल के बयान का किया समर्थन, जो कहा मामला और भी भड़क उठेगा!

Yogi Government Completes 4 Years

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ये एक स्मरणीय कार्यकाल माना जाएगा। उत्तर प्रदेश जहां माफिया सत्ता के करीब रहते थे। 2012-17 के दौरान पिछली सरकार में हर तीसरे चौथे दिन दंगा होता था लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई।

अपराधियों के अवैध निर्माण को तबाह कर दिया गया। पहले मुख्यमंत्री अपने आवास बनाने के लिए बनते थे, खुद के लिए हवेली और मकान बनाने में मुकाबला होता था लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को 42 लाख आवास दिए हैं। योगी सरकार ने एक बुकलेट भी छपवाई है, जिसमें विकास की ढेर सारी बातें है। लेकिन उन सब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की भगवान श्रीराम के साथ के साथ तस्वीर छपी है।

Also Read : कोरोना काल था बड़ी चुनौती, प्रबंधन पर योगी सरकार की हुई चौतरफा सराहना

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue