Hindi News / Uttar Pradesh / Yogi Government Is Going To Change The Names Of 50 Localities Of This Religious City

CM Yogi का बड़ा फैसला, इन 50 मुस्लिम इलाकों का होगा नामकरण, मिट जाएगा औरंगजेब के इलाके का भी नाम

CM Yogi: योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरसक अब धर्मनगरी काशी के मोहल्लों के नाम बदल दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इसके लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान विचार कर कार्य शुरू कर देंगे।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरसक अब धर्मनगरी काशी के मोहल्लों के नाम बदल दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इसके लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान विचार कर कार्य शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि नाम को बदलने के लिए काशी खंडोक्त का उपयोग किया जा रहा है।जिन मोहल्लों का नाम बदला जा रहा है उसमे 70 फीसदी मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू नाम के मोहल्ले शामिल हैं। वहीँ कहा जा रहा है कि धर्मनगरी काशी में 50 मोहल्लों का नाम बदल दिया जाएगा।

  • औरंगाबाद का भी बदलेगा नाम
  • इन मोहल्लों को मिला नया नाम

बेल में टोकरी भरकर उगेंगे करेले, बस जड़ में डाल दें ये 5 रुपए की जबरदस्त चीज, होगा बड़ा मुनाफा

UP में इन जगहों पर बंद रहेंगी मास की दुकानें, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, पूरे मुस्लिम समाज में मचा हड़कंप

cm yogi news

औरंगाबाद का भी बदलेगा नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, औरंगाबाद के इलाके का भी नाम बदल दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब औरंगाबाद परशुराम चौक के नाम से जाना जाएगा। वहीँ मदनपुरा का नाम बदलकर पुष्पदंतेश्वर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आज शाम तक कई इलाकों के नाम बदले जा सकते हैं। वहीँ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान पौराणिक मान्यताओं के आधार पर नाम को फाइनल किया जा रहा है। नाम फाइनल होने के बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया जाएगा।

कौन है वो शख्स जिसने किया ट्रंप के सबसे सिक्रेट प्लान को किया लीक, सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगा ग्रुप चैट, दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मचा बवाल

इन मोहल्लों को मिला नया नाम

जानकारी के अनुसार जिन इलाकों के नाम तय हो गए हैं उनमे खालिसपुरा का नाम ब्रह्मतीर्थ, मदनपुरा का पुष्पदंतेश्वर, औरंगाबाद का नाम परशुराम चौक, कज्जाकपुरा का नाम अनारक तीर्थ, अंबिया मंडी का अमरेश्वर तीर्थ और पीलीकोठी का स्वर्ण तीर्थ रखा गया है। इतना ही नहीं हाल ही में बीएचयू के एक कार्यक्रम में पहुंचे रामभद्राचार्य ने भी मुगलकाल की याद दिलाने वाले मोहल्लों का नाम बदलने की मांग कर डाली है। जिसके बाद योगी सरकार हरकत में आ गई और इस पर जल्द से जल्द कोई फैसला लिया जा सकता है।

नीला ड्रम वायरल है और पति…, सौरभ हत्याकांड के बाद सदमे में आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, शादी करेंगे या नहीं इस बात का भी दे दिया जवाब

Tags:

Big Breaking Up newsCM Yogi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue