India News (इंडिया न्यूज),UP News: पर्यावरण संरक्षण को लेकर योगी सरकार गंभीर यही वजह है की योगी सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और इसी दिशा में सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए है। बता दें कि जिसमे अक्षय ऊर्जा से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट भी शामिल है। इससे जहां एक ओर प्रति साल लगभग 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड कम होगा, बिजली आपूर्ति में हो रहे खर्च में कमी होगी।
आपको बता दें कि UP में 900 मेगावाट के सोलर पैनल से 33,229 योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत CM योगी ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक करके 40,951 योजनाओं के चलने की बात कही और कहा कि हमें इसकी संख्या बढ़ानी होगी, जिसके लिए हमे कुछ ठोस कदम उठाने होंगे।
CM ने अधिकारियों को कहा कि इसमें फेज-1 के तहत सतही भूजल स्त्रोत आधारित करीब योजनाएं, विद्युत आधारित भूजल 7,504 योजनाएं, फेज-4 के तहत सतही स्त्रोत आधारित 14 योजनाएं और सौर ऊर्जा आधारित भूजल की 33,229 योजनाएं शामिल। जल जीवन मिशन योजना के तहत चलने वाली 33,229 योजनाओं से आने वाले दिनों में सरकारी खजाने को लगभग 1 लाख करोड़ का फायदा होगा। जानकार हैरानी होगी कि सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं के निर्माण से प्रतिसाल लगभग 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड कम होगा। वहीं आने वाले 30 सालों में लगभग 390 लाख कार्बन क्रेडिट का लाभ उठाया जा सकेगा।
पांडव भी हुआ करते थे मांसाहारी? बड़े चाव से खाते इन जानवरों का मांस, जानें कैसे करते थे सेवन!