Hindi News / Uttar Pradesh / Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera

Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera कैमरे में योगी कर रहे थे दशहरा पूजा

Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो इसी दशहरा का है जिसमें योगी गोरखनाथ मंदिर में कैमरे की तरफ मुंह करके आरती करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस और सपा के नेताओं ने यह […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो इसी दशहरा का है जिसमें योगी गोरखनाथ मंदिर में कैमरे की तरफ मुंह करके आरती करते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस और सपा के नेताओं ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर कर मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता श्रीनीवास ने ट्वीट किया है- ‘ये आरती कैमरे की उतारी जा रही है।’ वहीं, कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने लिखा है- ‘भाईसाहब भगवान आपके पीछे है!’
समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया संयोजक मनीष जगन अग्रवाल ने भी योगी का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर कर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने लिखा है- ये आरती उतारी किसकी जा रही है

UP Board Results 2025: UP के बच्चों ने किया कमाल, 10वीं और 12वीं पास हुए इतने पर्सेंट छात्र, जानें कौन बना टॉपर?

Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera

माता जी की या कैमरा मैन की और ये हिन्दू धर्म में मोमबत्ती से आरती का प्रचलन कब से शुरू हो गया भाजपा और भाजपाई जो विपक्षी नेताओं के धार्मिक मामलों पर प्रवचन देते हैं वो तनिक यहां इस मामले पर भी ज्ञानवर्धन करें!’

आरती में चारों दिशाओं की होती है पूजा (Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera)

सोशल मीडिया पर और भी तमाम यूजर्स ने कैमरे के सामने इस तरह आरती किए जाने को लेकर योगी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

लेकिन, बात कुछ और ही है। दरअसल, हिंदू धर्म में यह परंपरा है कि साधक आरती करते समय चारों दिशाओं का पूजन भी करता है। चारों दिशाओं को भगवान का दर्जा प्राप्त है। इसीलिए अर्चक आरती की थाल को लेकर अपने चारों तरफ चक्कर लगाता है।

वायरल वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ आरती के समय यही परंपरा निभा रहे हैं। इससे पहले भी वह गोरखनाथ मंदिर में दशहरा पूजन के दौरान इसी तरह आरती करते रहे हैं।

 

बाबा गोरखनाथ की तरफ योगी ने क्यों किया पीठ, जानिए (Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera)

सोशल मीडिया पर योगी के वीडियो पर बहुत सारे लोगों ने लिखा है कि वह बाबा गोरखनाथ की तरफ पीठ कर आरती क्यों कर रहे हैं दूसरी ओर, कई यूजर्स ने इस तरह से आरती करने को उचित ठहराया है।

लोगों ने बनारस में हर शाम को होने वाली गंगा आरती का वीडियो शेयर कर बताया है कि अर्चक आरती करते समय गंगा नदी की तरफ भी पीठ करते हैं क्योंक िचारों दिशाओं में घूमकर पूजन किया जाना होता है।

Yogi Was Doing Dussehra Puja In Camera

Also Read : Amazon Great Indian Festival 2021 Sale जानिए सेल में क्या होगा ख़ास

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue