Hindi News / Uttar Pradesh / You Will Get A Full Meal In Maha Kumbh For Just 9 Rupees

सिर्फ 9 रुपए में महाकुंभ में मिलेगा पेट भर खाना

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को केवल 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। यह रसोई […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को केवल 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। यह रसोई स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में संचालित की जा रही है, जिससे जरूरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके।

कौन कौन से होंगे पकवान

इस बार POK नहीं बल्कि इस्लामाबाद तक होगी स्ट्राइक…राफेल से लेकर सुखोई तक सब तैयार, बस ऑर्डर का इंतजार

‘मां की रसोई’ में मात्र 9 रुपये में दाल, चार रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई जैसी सुविधाजनक और पौष्टिक थाली दी जाएगी। यह पहल न केवल महाकुंभ के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए राहत साबित होगी, बल्कि स्थानीय जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए भी वरदान बनेगी।

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को अचानक क्यों रोकनी पड़ी कार्रवाही,सामने आई खौफनाक वजह

मुख्यमंत्री ने की सराहना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सामुदायिक रसोई की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल गरीबों और भूखों के लिए भोजन की सुनिश्चितता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजन में इस तरह की सुविधाएं लाखों लोगों को लाभान्वित करेंगी। उन्होंने नंदी सेवा संस्थान और स्थानीय प्रशासन को इस पहल के लिए बधाई दी।

महाकुंभ की तैयारी में बड़ी भूमिका

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर राज्य सरकार और सामाजिक संस्थान मिलकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। ‘मां की रसोई’ जैसी सामुदायिक पहलें इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, यह रसोई सामाजिक न्याय और सेवा का प्रतीक है। इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद वर्ग को सम्मानपूर्वक भोजन उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को राज्य के अन्य जिलों में भी लागू करने की संभावना पर विचार करने की बात कही।

जयपुर में बड़ा खुलासा: फर्जी ई-मित्र कॉल सेंटर का पर्दाफाश,लाखों की ठगी में शामिल 4 गिरफ्तार

 

Tags:

"CM Yogi Aditiyanath""Prayagraj Mahakumbh2025 mahakumbh in prayagrajmahakumbh 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue