India News (इंडिया न्यूज़),38th National Games in Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार को दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूटे। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में तमिलनाडु की नर्मदा राजू ने 254.4 अंकों के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। वह महज 0.1 अंकों से विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गईं। वहीं दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 15:37:39 मिनट का समय निकालकर नया रिकॉर्ड बनाया।
पहली बार स्वर्णिम सफलता
आपको बता दें कि खेलों में भी उत्तराखंड को पहली बार स्वर्णिम सफलता मिली है। उत्तराखंड के अचोम तापस ने वुशु में उत्तराखंड को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। कर्नाटक सात स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। कर्नाटक ने दो स्वर्ण पदक जीते गौरतलब है कि कर्नाटक ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक जीते। उसने ये पदक तैराकी और साइकिलिंग में जीते।
बिहार की रग्बी टीम के 20 वर्षीय खिलाड़ी विद्यानंद राष्ट्रीय खेलों के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, खिलाड़ी ने पेट दर्द की शिकायत की थी। जिस पर उसे वार्ड ब्वॉय के साथ अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया। जिसने कहा कि अभी ओपीडी में अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। वहां नंबर लेना पड़ेगा। तुरंत उपचार किया गया और आईपीडी में भर्ती मरीजों का ही निशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है। जिस पर खिलाड़ी के साथ आए एक अन्य युवक ने उप चिकित्साधीक्षक डॉ. एनएस बिष्ट से शिकायत की। डॉ. बिष्ट ने बताया कि स्टाफ को राष्ट्रीय खेलों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बरतने को कहा गया है। खिलाड़ी की सभी जांचें निशुल्क की गईं और चिकित्सकों ने उसे तत्काल उपचार दिया।
Get Current Updates on,
India News,
India News sports,
India News Health along with
India News Entertainment,
and Headlines from India and around the world.