India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज़),Dehradun: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ उत्तराखंड के निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। इस दौरान शाहिद कपूर ने शहर के एक स्कूल में अपना समय बिताया और वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए निकल गए। इस दौरान लोगों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। एक्टर को देख बच्चों और जवानों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रशंसकों ने एक्टर शाहिद कपूर को घेर लिया। अभिनेता एक दिन के निजी दौरे पर आए थे। उन्होंने वुडस्टॉक स्कूल का दौरा किया और बच्चों के छात्रावास, कार्यालय, क्लास रूम, एडमिशन को बारीकी से देखा समझा। इस दौरान उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर मसूरी की कुछ फोटों भी शेयर की। कई प्रशंसकों ने शाहिद के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान एक्टर काफी खुश नजर आए। एक्टर को देख लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
Dehradun
गौरतलब है कि, एक्टर एक दिन के मसूरी दौरें पर आए थे। इस दौरान वो मसूरी के एक स्कूल में घूमते दिखें। शाहिद को देख फैंस का हुजूम जुट गया।
HJP उम्मीदवार बलराज कुंडू पर मतदान के बीच हुआ हमला, वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री पर लगाया ये आरोप