India News UP (इंडिया न्यूज़), Digital Arrest: उत्तराखंड के देहरादून में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे देहरादून का युवक डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। जांच में पता चला की आरोपी पुलिस की वर्दी में था।
जानकारी के मुताबिक, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के देहरादून में एक युवक डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गया है। तो वहीं, आरोपियों ने नशा तस्करी में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगों ने करीब 63 घंटे व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करके रखा और करीब 2।38 लाख रुपये भी ठग लिए। देहरादून के जाखन में रहने वाले उदय शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
Digital Arrest
वहीं, 24 अगस्त को उदय शर्मा को देर रात फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई, वहीं कॉल करने वाले आरोपी ने खुद को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का एक कर्मचारी बताया और उन्होंने आगे कहा कि उदय शर्मा के नाम से कस्टम विभाग ने आए एक कूरियर को पकड़ा है। जिसमें अवैध पासपोर्ट और प्रतिबंधित नशे का सामान मिला है। फिर कहा की कस्टम विभाग ने कुरियर जांच के लिए साइबर थाने को भेज दिया है। जिसके बाद उदय शर्मा को वीडियो कॉल से जोड़ दिया गया। उसके बाद उसे बोला गया कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है।
प्लेन है या ट्रैन! हजारों फीट ऊपर बादलों में खराब हुआ हवाईजहाज का AC, वीडियो वायरल
बहरहाल, साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर प्रदीप सावंत ने बताया कि आरोपी पुलिस की वर्दी में था, और पीड़ित उदय शर्मा को लगातार वीडियो कॉल से जुड़े रहने को कहा गया। तो वहीं, आरोपियों द्वारा यह जानकारी किसी और को देने पर स्वजन को भी गिरफ्तार करने की धमकी दी गयी। वहीं जानकारी के मुताबिक, उदय के बैंक खाते में करीब 2।38 लाख रुपए थे और वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और इसी बीच उसके साथ ये घटना घटित हो गया।
दरअसल, आरोपियों ने नशा तस्करी में गिरफ्तार करने का उदय शर्मा को डर दिखाया। अब पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं, आपको भो दें की आप सब भी किसी अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें, और अनजान फोन काल पर पर्सनल या बैंक संबंधी जानकारी न दें व पर्सनल डेटा और किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन प्लेटफार्म के पासवर्ड को मजबूत रखें।
कांग्रेस की इस रणनीति से डूब जाएगी बसपा! बढ़ी मायावती की चिंता