संबंधित खबरें
21 दिनों के लिए बंद रहेगा बदरीनाथ हाईवे, डाइवर्ट हुए रूट, वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे वाहन
Uttarakhand Weather News: मौसम ने बदला मिजाज, बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शीतलहर से बढ़ी ठंड
उत्तराखंड सरकार का किसानों की आय को 2030 तक 15 गुना बढ़ाने का लक्ष्य, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
देहरादून के कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर ED की छापेमारी, संपत्तियों से जुड़े कुछ गंभीर सवाल
Uttarakhand Weather Update: ठंड का लगातार बढ़ाता असर, बारिश और बर्फबारी का अभाव, जाने क्या है मौसम में हलचल
उत्तराखंड में 2 दिन में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम का पूरा हाल
Highlights
इंडिया न्यूज, उत्तरकाशी :
Gangotri Yamunotri Highway Latest Update राज्य के कई जिलों में ठंड अपना पूरा केहर बरपा रही है। जिसके कारण कई जगहों पर यातायात सेवाएं ठप पड़ गई है वहीँ बड़कोट जिले में बारिश व बर्फबारी के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 19 मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद होने से ग्रामीणों की दुश्वारी बढ़ गई है।
हालांकि इन मोटर मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी व मजदूर तैनात किए गए हैं। गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे भारी बर्फबारी हुई है। बीआरओ की मशीनरी व करीब 40 मजदूर हाईवे पर से बर्फ हटाने के काम में जुटे हैं, लेकिन रुक-रुककर बर्फ गिरने से हाईवे पर आवाजाही जोखिमभरी है। (Gangotri Yamunotri Highway News in Hindi)
यमुनोत्री हाईवे पर भी राड़ी टॉप व फूलचट्टी क्षेत्र में आवाजाही जोखिमभरी है। एनएच के राजेश पंत ने बताया कि बर्फबारी वाले इलाके में मशीनों के साथ मजदूर तैनात हैं। बर्फबारी के चलते भटवाड़ी, उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला में कुल 19 मोटर मार्ग बंद हैं। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग मौसम के जल्द ठीक होने की उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन विभाग इनके देर शाम तक खुलने की उम्मीद जता रहा है। (Gangotri Yamunotri Highway Latest Update)
बर्फबारी से जनपद के जसपुर पुरोली, हर्षिल मुखबा जांगला, पंयारा झाला, धौंतरी ठंडी कमाद चमियाला, उत्तरकाशी घनसाली, बड़ेथी बनचौरा बद्रगाड़, कुवांकफनोल, जानकीचट्टी से खरसाली, फूलचट्टी जानकीचट्टी, सांकरी जखोल, जखोल फिताड़ी, आराकोट कलीच थुनारा, टिकोची दुचाणु किराणु सिरतोली, चिवां मोण्डा, बरनाली झोटाड़ी, बरनाली माकुड़ी, गमरी गैजाली, आराकोट चिवां तथा नैटवाड़ सेवा हलवारी मोटर मार्ग बंद हैं। (Gangotri Yamunotri Highway Latest News)
Gangotri Yamunotri Highway Latest Update
Also Read : Weather Forecast Uttarakhand मसूरी, धनोल्टी में भी जोरदार हिमपात, झूमे पर्यटक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.