Hindi News / Uttarakhand / Harish Rawat Expressed His Pain On The By Election Result Said Kedarnath By Election Is Not Only The Defeat Of Congress But The Defeat Of Uttarakhand

उपचुनाव परिणाम पर हरीश रावत का छलका दर्द, बोले- केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस ही नहीं, उत्तराखंड की हार

India News (इंडिया न्यूज़),Kedarnath ByPolls Result 2024: उत्तराखंड के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर काफी गहरी चिंता जताई। हरीश रावत ने इसे न केवल कांग्रेस की बल्कि पूरे उत्तराखंड की हार बताया। उन्होंने […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़),Kedarnath ByPolls Result 2024: उत्तराखंड के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर काफी गहरी चिंता जताई। हरीश रावत ने इसे न केवल कांग्रेस की बल्कि पूरे उत्तराखंड की हार बताया। उन्होंने बताया कि जनता “उत्तराखंडियत” को बचाने की बात करने वालों की भावना को समझने में विफल रही है।

प्रभावशाली काम किया है

हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस ने एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा, जिसने अपना जीवन उत्तराखंड के हितों की रक्षा में समर्पित कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मनोज ने 2018 में भू-कानून और मूल निवास जैसे अहम मुद्दों को उठाया। इसके अलावा उन्होंने पलायन, रोजगार और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर भी काफी प्रभावशाली काम किया है।

उपचुनाव परिणाम पर हरीश रावत का छलका दर्द, बोले- केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस ही नहीं, उत्तराखंड की हार

कल्याण की बात की

आपको बता दें कि पूर्व CM ने बताया कि पार्टी को पूरी उम्मीद थी कि जनता उत्तराखंड के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले व्यक्ति को आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत बहुत ही चिंताजनक है कि जनता ने ऐसे व्यक्ति को ही खारिज कर दिया , जिसने हमेशा राज्य के हित की बात की.”

क्यों गंभीर नहीं हो रही है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरीश रावत ने चुनाव परिणामों पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए बताया कि यह हार केवल कांग्रेस की हार नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के उन मुद्दों की भी बड़ी हार है, जिन पर काम होना चाहिए था। उन्होंने बताया कि यह समय आत्ममंथन का है और यह देखना होगा कि जनता उत्तराखंडियत के मुद्दों पर क्यों गंभीर नहीं हो रही है।

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP का बड़ा दांव, बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल का तोहफा

Tags:

Breaking India NewsIndia newsKedarnathlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT