India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: हल्द्वानी में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना 17 फरवरी की बताई जा रही है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के रिटायर्ड जवान आनंद पांडे हल्दूचौड़ के नारायणपुरम बबूर गुमटी में निवास करते हैं। रोज़ाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और दूध लेने जा रहे थे। इसी दौरान, पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
Road Accident
स्थानीय लोग और ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल जवान को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया।
इस दर्दनाक घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि आनंद पांडे हाथ में दूध का डिब्बा लेकर सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार आई और उन्हें सीधे टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे के तुरंत बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड में हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई हो सके।