Hindi News / Uttarakhand / Hit And Run Case High Speed Car Hits Retired Itbp Jawan Footage Captured In Cctv

Road Accident: हिट एंड रन केस का मामला! तेज रफ्तार कार ने ITBP के रिटायर्ड जवान को मारी टक्कर, CCTV में कैद फुटेज

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: हल्द्वानी में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: हल्द्वानी में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना 17 फरवरी की बताई जा रही है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के रिटायर्ड जवान आनंद पांडे हल्दूचौड़ के नारायणपुरम बबूर गुमटी में निवास करते हैं। रोज़ाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और दूध लेने जा रहे थे। इसी दौरान, पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

Uttarakhand Weather News Today: गर्मी से मिल गई राहत! मौसम का लगातार बदलता मिजाज, क्या कहर बनकर बरसेंगे बादल?

Road Accident

Uttarakhand Forest Department: जंगलों की आग पर ऐसे पाएंगे काबू, उत्तराखंड वन विभाग ने तैयार किया ‘फॉरेस्ट फायर एप’

स्थानीय लोग और ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल जवान को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा

इस दर्दनाक घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि आनंद पांडे हाथ में दूध का डिब्बा लेकर सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार आई और उन्हें सीधे टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे के तुरंत बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।

लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में बढ़ते हिट एंड रन के मामले

हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड में हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई हो सके।

Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहना योजना पर उठे सवाल, समग्र पोर्टल से क्यों हट रहे महिलाओं के नाम?

Tags:

Road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue