India News (इंडिया न्यूज़), Love Jihad: लव जिहाद के विराेध में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बढ़े तनाव और स्थानीय लोगाें की ओर से 15 जून को महापंचायत बुलाने की मांग के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है, 15 जून को होने वाली प्रस्तावित महापंचायत को लेकर मुस्लिम व्यापारियों में डर का माहौल और अधिक बढ़ गया है।
पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने एसपी उत्तरकाशी को कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून का पालन करने वालों को सुरक्षा देने को भी कहा है वहीं कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी आदेश हैं।
India News
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) ने बताया कि उत्तरकाशी जिले पुरोला में नाबालिग को भगाने के प्रयास में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को देखते हुए स्थानिय लोग बेहद गुस्से में है। जिसके कारण वहां तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जहां तक स्थानीय लोगों की ओर से 15 जून को महापंचायत का मांग की है।
एडीजी ने बताया कि इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पुरोला से जोड़ा जा रहा है कि जबकि वीडियो बड़कोट का लग रहा है। वीडियो को जांच के लिए फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी चंडीगढ़ भेजा गया है। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि वीडियो कहां का है।