India News (इंडिया न्यूज), Mussoorie News: पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न मनाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। स्थानीय कारोबारी और व्यापारियों के चेहरे पर चमक है। नए साल के जश्न के लिए मसूरी वह आसपास के सभी पर्यटक स्थल व होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस रिजॉर्ट, कॉटेज की बुकिंग पहले से हो चुकी है। मसूरी पूरी तरीके से पर्यटकों के लिए पैक होने जा रही है। पर्यटकों की मेहमान नवाजी को लेकर सभी होटल, रेस्टारेंट और पर्यटन से जुड़े व्यवसाइओं ने सभी तैयारी पूरी कर चुके हैं।
Mussoorie News
मसूरी में पर्यटकों के लिए नए साल को लेकर होटल कारोबारी ने विशेष पैकेज तैयार किये गए है, जिससे पर्यटकों को परोसे जाने वाले उत्तराखंड के व्यजनों खास तौर पर परोसा जाएगा। मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव और ट्रेडर्स एसोसिएषन के महामंत्री जगजीत कुकेरजा ने बताया कि 2025 के आगमन के लिए मसूरी पूरी तरीके से तैयार है। वीक डे होने के कारण मसूरी पूरी तरह पैक नहीं है। परंतु 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि मंगलवार की देर शाम तक मसूरी फुल हो जाएगी।
न्यू ईयर के चलते यूपी पुलिस का तगड़ा एक्शन, ड्रंक एंड ड्राइव पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। वहीं इस बार पहाड़ी व्यंजनों को भी पर्यटकों को परोसने के लिए तैयारी की गई है। प्रशासन और पुलिस द्वारा पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मसूरी में पहली बार जाम से निपटने के लिए शटल सेवा की गई है। सैटेलाइट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। इसको लेकर पिछले दिनों प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाई गई थी। इस बार मसूरी माल रोड में गोल्फ कार्ट का भी संचालन किया जा रहा है, जिसका पर्यटन जमकर आनंद ले रहे हैं।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तैयारी की गई है। मसूरी में जाम न लगे उसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मसूरी में पार्किंग फुल होने के बाद मसूरी से दो किलोमीटर नीचे पेट्रोल पंप में शटल सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं सैटेलाइट पार्किंग से पर्यटकों की गाड़ियों को पार्किंग तक भेजा जाएगा। सुरक्षा को लेकर भी मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल हर चौक चौराहे पर तैनात कर दिया गया है।
शराब पीकर रेष ड्राइविंग और हुड़दंग करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एल्कोमीटर से लोगों को चेक किया जाएगा और अगर कोई भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाए गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को साथ बेवजह हुडदंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में सुरक्षा को लेकर हर चौक चौराहे पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं और अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी शांति व्यवस्था बनाते हुए नये साल का जश्न मनाये और नियमों का उल्लंघन न करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.