Hindi News / Uttarakhand / Road Accident Roadways Bus Crushed Two Bike And Scooter Riders On Roorkee Highway Two Died On The Spot Massive Jam Occurred

रुड़की हाईवे पर रोडवेज बस ने दो बाइक और स्कूटी सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, लगा भीषण जाम

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों और एक स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों और एक स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से रुड़की लक्सर हाईवे पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आई कैंप में 9 मरीजों की ऑपरेशन के बाद गई रोशनी, अस्पताल की लापरवाही आई सामने

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में क्या फिर मचेगी तबाही? इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, चारधाम यात्रा में सुरक्षा के ये हैं इंतजाम

Road Accident

टक्कर से तीनों वाहन काफी दूर तक घिसटते

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश डिपो की एक रोडवेज बस हरिद्वार से रुड़की की ओर आ रही थी। बस जैसे ही रुड़की लक्सर हाईवे पर नगला इमरती के पास एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, उसने सामने चल रही एक अन्य बस को गलत साइड से ओवरटेक करना शुरू किया। इसी दौरान बस ने सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। बस के टक्कर से तीनों वाहन काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

बस का चालक फरार

हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सीओ नरेंद्र पंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित किया और एक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने वाहनों को साइड में कर जाम को खुलवाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।

आज-कल का गजब प्यार! पांच साल तक युवती संग किया शारीरिक शोषण फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

Tags:

Road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue