संबंधित खबरें
21 दिनों के लिए बंद रहेगा बदरीनाथ हाईवे, डाइवर्ट हुए रूट, वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे वाहन
Uttarakhand Weather News: मौसम ने बदला मिजाज, बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शीतलहर से बढ़ी ठंड
उत्तराखंड सरकार का किसानों की आय को 2030 तक 15 गुना बढ़ाने का लक्ष्य, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
देहरादून के कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर ED की छापेमारी, संपत्तियों से जुड़े कुछ गंभीर सवाल
Uttarakhand Weather Update: ठंड का लगातार बढ़ाता असर, बारिश और बर्फबारी का अभाव, जाने क्या है मौसम में हलचल
उत्तराखंड में 2 दिन में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम का पूरा हाल
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड :
Tired of Son’s Illness, the Father Strangled the Innocent : एक पिता ने साढ़े तीन साल के बेटे की हीमोफीलिया बीमारी से तंग आकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को अपने खेत के पास ही फेंक गुमुशदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी पिता को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया बेटे की हीमोफीलिया बीमारी का महंगा इलाज न करा पाने के कारण उसने यह वारदात की।
एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि सिरौलीकलां निवासी मो. तारिक उसके बेटे को हीमोफीलिया नामक गंभीर बीमारी थी। उसका इलाज काफी मंहगा है। पिछले एक डेढ़ साल से ट्रक के कारोबार में उसे लगातार घाटा हो रहा है। तीन-चार दिन पहले वह अपने बच्चे को लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल गया था जहां पर तमाम जांचों के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को दिल्ली दिखाने की सलाह दी थी। तारिक के अनुसार ट्रक की 22 हजार रुपये प्रति महीने की चार किस्तें बकाया चल रही थीं। वह इसे भी नहीं दे पा रहा था। इस कारण उसने यह कदम उठाया।
आरोपी पिता बेटे शाबान को बाइक से खेत पर ले गया, जबकि लौटते समय वह अकेला लौटा। काफी देर तक जब बेटा घर के अंदर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई। बहेड़ी से आकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हाईवे के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो फुटेज में तारिक की करतूत पकड़ी गई।
बार-बार बदलता रहा बयान
पुलिस ने बताया कि आरोपी तारिक पूछताछ में बार-बार वह अपने बयान भी बदल रहा था। इस बीच उसके पैतृक गांव से बच्चे का शव मिलने की बात भी सामने आ गई। पुलिस टीम ने मो. तारिक से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उससे खुद ही बेटे की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि शव बहेड़ी (यूपी) के ढकिया गांव में अपने खेत में फेंक आया है।
लकड़ी काटने गए बच्चों ने देखा था शव
पुलिस के अनुसार बहेड़ी के ग्राम ढकिया में तारिक के कई रिश्तेदार रहते हैं। बुधवार सुबह ढकिया गांव के कुछ बच्चे लकड़ी काटने के लिए नहर किनारे पहुंचे तो वहां बालक का शव दिखाई दिया। तारिक के रिश्तेदार वहां पहुंचे तो बालक की शिनाख्त शाबान के रूप में की। जिस स्थान पर शव बरामद किया गया वहीं तारिक की एक बीघा पैतृक जमीन है।
जेवर तक बेच डाले
शाबान के नाना अब्दुल राजिक ने बताया कि उसकी बेटी आयशा का निकाह आठ साल पहले तारिक के साथ हुआ था। तारिक कई साल से सिरौलीकलां में किराये के मकान में रह रहा था। उसका एक ट्रक है। इसी से वह अपने परिवार की जीविका चला रहा था। अब्दुल के अनुसार कर्ज के कारण उनका दामाद घर के जेवर भी बेच चुका था।
READ ALSO: karnataka Hijab Protest: कर्नाटक हिजाब विवाद क्या है, क्यों स्टूडेंटों का फूटा गुस्सा?
Connect With Us : Twitter Facebookhttps://indianews.in/india-news/explainer/gajwa-a-hind/
https://indianews.in/bihar/harsh-firing-brides-sister-in-law-died/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.