Hindi News / Uttarakhand / Uksssc Recruitment Bumper Recruitment For Hundreds Of Posts In These Departments Of Uttarakhand Know Everything From Application To Depositing Fees

उत्तराखंड के इन विभागों में सैकड़ों पदों पर बंपर भर्ती, अप्लाई से लेकर जमा शुल्क तक; जानें सब-कुछ

India News(इंडिया न्यूज़),Uksssc recruitment:   उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में सहायक कृषि अधिकारी समेत ग्रुप-सी के 241 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदन 6 से 28 फरवरी के बीच स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 20 अप्रैल को प्रस्तावित है। इन पदों पर […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News(इंडिया न्यूज़),Uksssc recruitment:   उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में सहायक कृषि अधिकारी समेत ग्रुप-सी के 241 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदन 6 से 28 फरवरी के बीच स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 20 अप्रैल को प्रस्तावित है।

इन पदों पर निकली बंप्पर भरती

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) के 7 पद, प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (इंजीनियरिंग शाखा) के 3 पद, डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 3 पद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन) के 6 पद, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) के 19 पद, पर्यवेक्षक (कुकरी) का 1 पद, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 के 5 पद, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के 6 पद, प्रयोगशाला सहायक (उद्यान) के 6 पद, पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद, प्रयोगशाला सहायक के 7 पद, स्नातक सहायक के 2 पद, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 10 पद, जल संस्थान के अंतर्गत केमिस्ट के 12 पद, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत फोटोग्राफर के 3 पद, सिंचाई विभाग के अंतर्गत मॉडल सहायक के 25 पद, वैज्ञानिक सहायक के 6 पद कुल 241 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन 

इस भर्ती के लिए 6 फरवरी से 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सामान्य, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 150 रुपये रहेगा। स्टेनोग्राफर-पर्सनल असिस्टेंट भर्ती का परिणाम जारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर-पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया।

ऐसे यहां कर सकते अप्लाई

इसकी अंतिम संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है। परिणाम में पदों से चार गुना अधिक अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। अब आशुलिपि और टाइपिंग की परीक्षा होगी, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी। आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी में एक प्रश्न को मूल्यांकन से हटा दिया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। यहां करें आवेदन : www.sssc.uk.gov.in

Tags:

Uksssc recruitment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue