India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Budget 2025: आज मंगलवार, 18 फरवरी से 20 फरवरी तक उत्तराखंड विधानसभा सत्र चल रहा है। इस सत्र के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा दो विधेयक और तीन अध्यादेश सदन पटल पर रखे जाएंगे। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में राज्य का बजट पेश करेंगे। विधानसभा सत्र की कार्यवाही अपराह्न 3 बजे से शुरू होगी, जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण भी स्पीकर द्वारा पढ़ा जाएगा। इसके अलावा, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी आयोजित होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की उपस्थिति में ई-विधान एप्लीकेशन का लोकापर्ण किया। अब उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र डिजिटल और पेपरलेस तरीके से संचालित किया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत विधायकों को कार्यसूची, प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे न केवल पेपर की बचत होगी बल्कि विधानसभा की कार्यवाही अधिक दक्षता से पूरी होगी।
Uttarakhand Budget 2025
सदन में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो चुका है, जिसमें उन्होंने राज्य की प्रगति को रेखांकित करते हुए बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां समान नागरिक संहिता लागू की गई है। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की, वहीं कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच भी बहस हुई।
विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व विधायक भीम लाल समेत अन्य लोगों ने भू कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।