संबंधित खबरें
पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना, उत्तराखंड में पर्यटक और ट्रैकिंग के लिए खास मौसम, जानिए क्या है पूर्वानुमान
CM धामी का बड़ा दावा, UCC लागू होने के बाद महिलाएं होंगी सुरक्षित
कमर्शियल वाहनों को लेकर बदल जाएगा ये नियम, उत्तराखंड में CM धामी की क्या है नई तैयारी
PM मोदी एक बार फिर आ सकते हैं उत्तराखंड, यहां की जनता को मिल सकता है खास तोहफा
उत्तराखंड के इन विभागों में सैकड़ों पदों पर बंपर भर्ती, अप्लाई से लेकर जमा शुल्क तक; जानें सब-कुछ
मौसम का बदलता मिजाज, उत्तराखंड में ठंड का असर हुआ कम, बारिश की आशंका जारी
India News(इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज में हुए आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के वीर जवानों का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचेगा। जवानों के शहीद होने की खबर से पूरा परिवार शोक में है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में गढ़वाल मंडल के दो वीर जवान शहीद हो गए। इनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) व चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह शहीद हो गए।
शहीद हुए जवानो की सूचना सेना के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर रात परिजनों को दी। शहीद हुए जवानो का पार्थिव शरीर आज को उनके घर पहुंचेगा, जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौतम की तैनाती 89 आर्म्ड कोर में थी, वहीं वीरेंद्र 15 वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वीरेंद्र का परिवार रुड़की में रहता है, जबकि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बमियाला में किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि गौतम ने 15 दिन की छुट्टी के बाद पिछले शनिवार को ही गौतम ने ड्यूटी ज्वाइन की थी। 11 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी और परिजन इसकी तैयारी में लगे थे, लेकिन इस बीच उनके शहीद होने की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। वही बृहस्पतिवार को पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में बफलियाज पुलिस स्टेशन मंडी रोड पर आतंकियों ने घात लगाकर सैन्य वाहन पर हमला कर दिया था। जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.