Hindi News / Uttarakhand / Uttarakhand Traffic Police Issued Advisory New Year 2025 Entry Not Allowed City

Uttarakhand Traffic Advisory: पर्यटक ध्यान दें! New Year के चलते पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, नहीं मिलेगी शहर में एंट्री

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Traffic Advisory: नए साल और वीकेंड के मौके पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, 28 और 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन मुनिकीरेती क्षेत्र में […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Traffic Advisory: नए साल और वीकेंड के मौके पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, 28 और 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। केवल आवश्यक सेवाओं के भारी वाहनों को ही क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा।

Uttarakhand Weather: बारिश और बर्फबारी से व्यापार प्रभावित, स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, Yellow Alert जारी

Uttarakhand Weather News Today: मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी, खिलती धूप ने दिखाया असर, जाने अब कब है बारिश के आसार

Uttarakhand Traffic Advisory

पुलिस ने की लोगों से ये अपील

पर्यटकों के वाहनों की संख्या और भीड़ के आधार पर 30 और 31 दिसंबर का ट्रैफिक प्लान भी पुलिस तैयार करेगी। सीओ ट्रैफिक ओसिन जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को नरेंद्र नगर शिवपुरी ब्यासी, ब्रह्मपुरी तिराहा और चंद्रभागा पुल ढालवाला में रोका जाएगा। उन्होंने भारी वाहन चालकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

सिख धर्म में इस तरह से होता है अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर के साथ रखे जाते हैं पांच ककार

नए साल पर उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़

नए साल पर उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का भारी जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इसी के साथ रूट डायवर्जन योजना तैयार की है। पुलिस ने 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को काशीपुर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

MP Burhanpur News: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का लेकर हुआ विवाद, बजरंग दल ने दर्ज करवाई शिकायत

चेकिंग के बिना शहर में नहीं मिलेगा प्रवेश

उत्तराखंड रूट डायवर्जन के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को नैनीताल और रामनगर जाने की अनमति रहेगी। इसी के साथ दिल्ली या फिर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को हाईवे से डायवर्ट किया जाएगा। नियमों के अनुसार, हाईवे से आने वाले लोगों की पहले चेकिंग होगी। इसके बाद उन्हें शहर में एंट्री मिलेगी। साथ शहर में बड़े और भारी बाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

Tags:

Uttarakhand Traffic Advisory
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue