India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News Today: उत्तराखंड में मार्च के अंत तक मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, लेकिन बाकी जिलों में मौसम शुष्क ही रहा। तेज धूप के कारण दिन में गर्मी महसूस की गई, जिससे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दिन में बाहर निकलते समय हल्के और सूती कपड़े पहनें, खूब पानी पिएं और तेज धूप से बचने की कोशिश करें।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। यानी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दिनों में भी कोई खास बदलाव नहीं होगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी और लोगों को गर्मी का एहसास होगा।
Uttarakhand Weather News Today उत्तराखंड मौसम समाचार आज
शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर में तापमान 30.5 डिग्री अधिकतम और 9.4 डिग्री न्यूनतम रहा। वहीं, पहाड़ी इलाकों में तापमान अपेक्षाकृत कम बना रहा। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम 6.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री और न्यूनतम 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। साफ मौसम और तेज धूप के कारण तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार को 71 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। यानी फिलहाल हवा की गुणवत्ता ठीक है और प्रदूषण का स्तर कम है।
Chhattisgarh Weather News Today: बारिश के साथ ओलो का वार, मौसम ने बदले रंग, जाने कहा बरसेंगे बादल