India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को फिलहाल निराशा हाथ लगेगी, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले एक सप्ताह तक राज्य में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना जताई है। बारिश के अभाव में सुबह और शाम ठंडक महसूस की जा सकती है, जबकि दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने के कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। खासकर मैदानी इलाकों में कोहरा और धुंध छाने की संभावना है, जिससे सर्दी बढ़ सकती है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना है, जो फसलों और इंसानों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
Uttarakhand Weather Updates
CG Weather Update: दिन पर दिन तपमान में हो रही गिरावत दर्ज, जाने कैसा है मौसम का मिजाज…
देहरादून में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहेगा। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री और न्यूनतम 8-9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में दिन का तापमान 15-16 डिग्री और रात का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। राज्य में सूखी ठंड का प्रभाव लगातार बना हुआ है, जिससे सर्दियों की शुरुआत में देरी हो रही है। किसानों को फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ऐसे में बारिश के लिए अभी उत्तराखंडवासियों को और इंतजार करना होगा।
Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी ने दी दस्तक, प्रदूषण का कहर अभी भी जारी