India News (इंडिया न्यूज), Uttarkashi SP: उत्तरकाशी जिले में मस्जिद विवाद के बीच सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक SP की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। सरिता डोभाल प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) की 2005 बैच की अधिकारी हैं और इससे पहले वह देहरादून व हरिद्वार में एसपी देहात के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनकी नियुक्ति के साथ उत्तरकाशी में एसपी के रूप में यह दूसरी महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती हुई है। इससे पहले, उत्तर प्रदेश के समय में आईपीएस तनुजा श्रीवास्तव और राज्य गठन के बाद 2016 में विमला गुंज्याल ने एक माह के लिए इस पद पर कार्य किया था।
बाबा महाकाल का त्रिपुंड और सूर्य-चंद्र का चित्र अंकित कर हुआ दिव्य श्रृंगार, वातावरण हुआ पवित्र
Uttarkashi SP
सरिता डोभाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती जिले में चल रहे मस्जिद विवाद के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखना है। जिले में चार महीने से यह विवाद चल रहा है, और एक दिसंबर को कई संगठनों ने महापंचायत का आयोजन किया है। ऐसे में उन्हें शहर में शांति बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। इसके अलावा, नशे के कारोबार को रोकना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
पदभार ग्रहण करते हुए सरिता डोभाल ने कहा कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस कार्य में पूरा सहयोग देने की अपील की। इससे पहले, SP अमित श्रीवास्तव को पुलिस लाइन ज्ञानसू में अधिकारियों और जवानों ने विदाई दी। इस दौरान सीओ सुरेंद्र भंडारी ने उनके कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। एसपी अमित श्रीवास्तव ने उत्तरकाशी पुलिस को दृढ़ संकल्पित टीम बताते हुए समाज के असहाय लोगों की मदद करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मस्जिद विवाद पर होगी आज अहम बैठक, बड़ी हस्तियां होगी मौजूद