Live
Search
HomeVideosआगरा में कलयुगी: मां की रूह कंपाने वाली करतूत, एक महीने की मासूम को सड़क पर कुत्तों के बीच मरने छोड़ा!

आगरा में कलयुगी: मां की रूह कंपाने वाली करतूत, एक महीने की मासूम को सड़क पर कुत्तों के बीच मरने छोड़ा!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 14, 2026 01:08:46 IST

आगरा (Agra) में फैमिली डिस्प्यूट के चलते एक मां ने अपनी एक महीने की बच्ची को सड़क किनारे कुत्तों के बीच मरने के लिए छोड़ दिया, सीसीटीवी में आरोपी महिला दुपट्टा पहने हुए बच्ची को फेंकते हुए कैद हुई है, जिसकी पहचान घरवालों ने बच्ची की मां के रूप में की है, स्थानीय लोगों ने कुत्तों से बच्ची की जान बचाई, जिसके बाद बुआ ने मासूम को गोद ले लिया और निर्दयी मां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.


Agra Crime Mother Abandons Newborn Baby: आगरा (Agra) के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां इंद्रा ज्योति नगर में रहने वाली ज्योति नाम की महिला ने अपनी महज एक महीने की मासूम बच्ची को गीतांजलि हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे लावारिस छोड़ दिया, सीसीटीवी फुटेज में महिला नकाब पहनकर बच्ची को छोड़ते हुए साफ दिख रही है, कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर पड़ी बच्ची को आवारा कुत्तों ने घेर लिया था, लेकिन स्थानीय लोगों और एक चाय विक्रेता ने वक्त रहते कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचा ली, सूचना मिलते ही बच्ची की बुआ सोना मौके पर पहुंची और जख्मी हालत में बच्ची को अपनी गोद में ले लिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी मां की तलाश जारी है.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण