Live
Search
HomeVideosAP Dhillon और Tara Sutaria की किलर केमिस्ट्री ने हिलाया मुंबई, फैंस बोले- कुछ तो पक रहा है!

AP Dhillon और Tara Sutaria की किलर केमिस्ट्री ने हिलाया मुंबई, फैंस बोले- कुछ तो पक रहा है!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 27, 2025 18:49:46 IST

AP Dhillon Tara Sutaria Chemistry: मुंबई में हाल ही में एप ढिल्लिओं (AP Dhillon) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से सभी का ध्यान खींचा, एक लाइव कॉन्सर्ट इवेंट के दौरान दोनों को हल्के-फुल्के मजाक करते, हस्ते और फैंस के सामने रोमांटिक तरह से स्टेज पर एन्जॉय करते देखा गया, जिससे वहां मौजूद हर व्यक्ति उत्साहित हो उठा और वीर पहरिया भी वह मौजूद थे, उनकी जेलेसी देख हर किसी ने अंदाजा लगा लिया की यह वीर को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है,  उनकी यह रोमांटिक बातचीत और केमेस्ट्री ने फैंस के बीच जिज्ञासा पैदा कर रही थी कि कहीं यह जोड़ी कोई नया प्रोजेक्ट, म्यूजिक कोलैबोरेशन या फिल्म तो नहीं करने वाली, कॉन्सर्ट से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही थी, जो तुरंत वायरल हो गई.


AP Dhillon Tara Sutaria Chemistry: मुंबई में हाल ही में एप ढिल्लिओं (AP Dhillon) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से सभी का ध्यान खींचा, एक लाइव कॉन्सर्ट इवेंट के दौरान दोनों को हल्के-फुल्के मजाक करते, हस्ते और फैंस के सामने रोमांटिक तरह से स्टेज पर एन्जॉय करते देखा गया, जिससे वहां मौजूद हर व्यक्ति उत्साहित हो उठा और वीर पहरिया भी वह मौजूद थे, उनकी जेलेसी देख हर किसी ने अंदाजा लगा लिया की यह वीर को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है,  उनकी यह रोमांटिक बातचीत और केमेस्ट्री ने फैंस के बीच जिज्ञासा पैदा कर रही थी कि कहीं यह जोड़ी कोई नया प्रोजेक्ट, म्यूजिक कोलैबोरेशन या फिल्म तो नहीं करने वाली, कॉन्सर्ट से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही थी, जो तुरंत वायरल हो गई, फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स में लिखा कि “कुछ तो पक रहा है!”, जिससे इस जोड़ी की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई, यह इवेंट सिर्फ एक सेलिब्रिटी स्पॉटिंग ही नहीं था, बल्कि फैंस के लिए एक यादगार पल बन गया, जिन्होंने अपने पसंदीदा स्टार्स के करीब होने का एहसास किया.

MORE NEWS