108
Bhumi Pednekar Unlock New Fashion: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जब उनका नया कट सोशल मीडिया पर छिपाते हुए भी दिख गया, फैंस ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर छिपाना ही था, तो वीडियो में दिखाया क्यों? कई लोगों ने इसे स्टार का नया पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने भूमि के नए लुक की जमकर तारीफ की, एक ओर अभिनेत्री अपनी पर्सनालिटी को नए अंदाज में एक्सप्लोर करती दिखीं, वहीं दूसरी ओर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं ने पूरे इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है, भूमि अपने फैशन को लेकर अक्सरर चर्चा में रहती ह अब तो ट्रोलरस को उन्हें फेमस करने का नया बहाना मिल गया.