8
Gurnam Singh BSF: जम्मू (Jammu) में बढ़ती ठंड के बीच, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force) के शहीद जवान गुरनाम सिंह (Gurnaam Singh) की मां जसवंत कौर (Jasvant Kaur) ने अपने बेटे की मूर्ति पर कंबल ओढ़ा दिया, गुरनाम सिंह ने 2016 में सीमा पर आतंकी घुसपैठ को नाकाम किया था और ड्यूटी के दौरान स्नाइपर गोली लगने से शहीद हो गए, मां का यह भावुक कदम शहादत, ममता और अमर प्रेम की सबसे बड़ी मिसाल बन गया, जो हर किसी के दिल को छू गया.
You Might Be Interested In