Live
Search
HomeVideosहंसते-खेलते परिवार की उजड़ी खुशियां: मां बना रही थी वीडियो और ट्रक ने कार को रौंदा, अनाथ हुआ मासूम बच्चा!

हंसते-खेलते परिवार की उजड़ी खुशियां: मां बना रही थी वीडियो और ट्रक ने कार को रौंदा, अनाथ हुआ मासूम बच्चा!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 28, 2025 13:24:58 IST

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कोलंबिया की बुगा-ब्यूनवेंटुरा सड़क पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ, जहां एक बच्चे के सामने ही उसके माता-पिता की मौत हो गई, जानिए पूरा हादसा.


कोलंबिया की बुगा-ब्यूनवेंटुरा सड़क पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ, जहां एक बच्चे के सामने ही उसके माता-पिता की मौत हो गई, ट्रैफिक जाम के दौरान बच्चा सड़क किनारे पेशाब करने उतरा था, तभी एक बेकाबू लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे माता-पिता की मौके पर ही जान चली गई, विडंबना यह है कि हादसे के ठीक पहले मां खुशी के पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, जिसमें सबकी हंसी कैद हुई थी.

MORE NEWS