DeepSeek AI Ban in America: DeepSeek, एक चीनी AI ऐप, हाल ही में टेक्नोलॉजी जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसने Apple के App Store पर OpenAI के ChatGPT को भी पीछे छोड़ दिया है. लेकिन इसकी लोकप्रियता के साथ ही सुरक्षा और नैतिकता को लेकर भी चिंताएं बढ़ रही हैं. हाल ही में, अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने अपने सदस्यों को DeepSeek का उपयोग न करने की सख्त चेतावनी दी है.