दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब आखिरी दौर में है. सोमवार को दिल्ली में प्रचार थम जाएगा उससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी की सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार मन बना चुकी है और यहां बीजेपी की सरकार बनेगी.