Live
Search
HomeVideosElvish Yadav से की बदतमीजी! खुद के घर में ही जाने से क्यों रोका सिक्योरिटी गार्ड ने? देखिए लड़ाई का वायरल वीडियो!

Elvish Yadav से की बदतमीजी! खुद के घर में ही जाने से क्यों रोका सिक्योरिटी गार्ड ने? देखिए लड़ाई का वायरल वीडियो!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: January 17, 2026 14:14:04 IST

Elvish Yadav Fight: हाल ही यूट्यूबर एलवीश यादव की एक लड़ाई की वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है लेकिन इस बार विवाद किसी एक्टर से नहीं जुड़ा बल्कि उनके खुद के घर के सिक्योरिटी गार्ड से है, दरअसल उनके गार्ड ने उन्हें अपने ही घर में जाने से रोका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.


Elvish Yadav Fight: यूट्यूबर एलवीश यादव एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार विवाद किसी एक्टर या किसी केस से नहीं जुड़ा बल्कि उनके खुद के घर के सिक्योरिटी गार्ड से हुआ है, दरअसल उनके गार्ड ने उन्हें अपने ही घर में जाने से रोका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग यह वीडियो देख कर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं, जैसे की आखिर अपने ही घर में जाने से कौन रोकता है जबकि गार्ड का कहना था की उससे बस ऐसा करने को कहा गया है की एलवीश की गाड़ी 10 बजे के बाद अंदर नहीं जाएगी. 

MORE NEWS

Home > वीडियो > Elvish Yadav से की बदतमीजी! खुद के घर में ही जाने से क्यों रोका सिक्योरिटी गार्ड ने? देखिए लड़ाई का वायरल वीडियो!

Elvish Yadav से की बदतमीजी! खुद के घर में ही जाने से क्यों रोका सिक्योरिटी गार्ड ने? देखिए लड़ाई का वायरल वीडियो!

Elvish Yadav Fight: हाल ही यूट्यूबर एलवीश यादव की एक लड़ाई की वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है लेकिन इस बार विवाद किसी एक्टर से नहीं जुड़ा बल्कि उनके खुद के घर के सिक्योरिटी गार्ड से है, दरअसल उनके गार्ड ने उन्हें अपने ही घर में जाने से रोका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: January 17, 2026 14:14:04 IST

Mobile Ads 1x1

Elvish Yadav Fight: यूट्यूबर एलवीश यादव एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार विवाद किसी एक्टर या किसी केस से नहीं जुड़ा बल्कि उनके खुद के घर के सिक्योरिटी गार्ड से हुआ है, दरअसल उनके गार्ड ने उन्हें अपने ही घर में जाने से रोका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग यह वीडियो देख कर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं, जैसे की आखिर अपने ही घर में जाने से कौन रोकता है जबकि गार्ड का कहना था की उससे बस ऐसा करने को कहा गया है की एलवीश की गाड़ी 10 बजे के बाद अंदर नहीं जाएगी. 

MORE NEWS