Elvish Yadav Fight: यूट्यूबर एलवीश यादव एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार विवाद किसी एक्टर या किसी केस से नहीं जुड़ा बल्कि उनके खुद के घर के सिक्योरिटी गार्ड से हुआ है, दरअसल उनके गार्ड ने उन्हें अपने ही घर में जाने से रोका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग यह वीडियो देख कर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं, जैसे की आखिर अपने ही घर में जाने से कौन रोकता है जबकि गार्ड का कहना था की उससे बस ऐसा करने को कहा गया है की एलवीश की गाड़ी 10 बजे के बाद अंदर नहीं जाएगी.
5